भारी बारिश, ओलावृष्टि से जन जीवन प्रभावित कैंपटी फॉल उफान पर।

मसूरी : पर्यटन नगरी में गत पांच दिनों से लगातार बारिश व ओलावृष्टि हो रही है। जिसके कारण जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश तेज हवाओं व ओलावृष्टि होने से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा वहीं पर्यटक होटलों में कैद रहे।
भारी बारिश,ओलावृष्टि व तेज हवाओं के कारण कई सड़कों पर मलवा आने से बाधित हो गई मसूरी कैंपटी रोड पर काफी मलवा आ गया वहीं कैंपटी फॉल उफान पर आ गया लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियां गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई व कई क्षेत्रों में चार घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रही। बारिश होने के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया व बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। पूरे दिन बारिश होने से स्कूली बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा व एक बार फिर कड़ाके की ठंड होने से लेागों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं तापमान में भारी गिरावट आ गई। वहीं मालरोड की हालत बारिश के बाद बहुत खराब हो गई व पर्यटकों को आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल