रवांई शरदोत्सव विकास मेले में पंहुचे हिमांचली स्टार गायक कुलदीप शर्मा, झूमे दर्शक।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : बड़कोट नगर पालिका परिषद में रवांई शरदोत्सव मेले में पंहुचे हिंमाचली स्टार गायक कुलदीप शर्मा की टीम ने धूम मचा दी शर्मा कुलदीप शर्मा ने हिमांचली नाटी से लोगों का भरपूर रोमांच किया।
कार्यक्रम की अंतिम रात्री बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत का ऐतिहासिक मेला कराने की बधाई दी और मेले में जिला पंचायत की तरफ से मदद की बात की।
रवांई महोत्सव विकास मेले मे अंतिम रात्री कुलदीप शर्मा की नाटी सुनने 5हजार से अधिक दर्शक पंहुचे थे और लोगों ने शर्मा के गानों का खूब लुफ्त उठाया,भीड़ इतनी थी की मैदान की क्षमता मी कम हो गयी।

आज उत्तराखडं राज्य स्थापन दिवस के मौके पर मेले का समापन कर दिया जायेगा हांलाकि व्यापारी कुछ दिन मैदान पर ही रहेगें लेकिन सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों का आज समापन होगा।