हिंदी दिवस – मंत्री धन सिंह रावत ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।

मसूरी : लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के हाई स्कूल व इंटर कॉलेज में प्रथम स्थान पाने व राखी तथा सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हाथो सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब मसूरी हिल्स कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश के कबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लायंस क्लब मसूरी हिल्स का विशेष बधाई दी व कि उन्होेंने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए वर्षवार भर्ती की जा रही है इस बार 28सौ नर्सों की भर्ती की जा रही है। सरकार 17 से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। रक्तदान देने वालों को सौ रूपया व प्रमाण पत्र दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्ठाचार को रोकने का सरकार प्रयास कर रही है अधीनस्त चयन आयोग में अभी तक 35 गिरफतारी हो चुकी है और आगे भी किसी को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में न ही चिकित्सकों की कमी होगी न ही पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी होगी। यह पर्यटक स्थल है यहां किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी। इससे पूर्व लायंस क्लब मसूरी हिल्स के अध्यक्ष अनुत तायल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम को पूर्व मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचाालन आनंद पंवार ने किया।
इस मौके पर राजेंद्र बिष्ट, रवींद्र गोयल, आरएन माथुर, निधि बहुगुणा, मदन मोहन शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद गीता कुमाई, अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, पुष्पा पडियार, अनीता पुंडीर, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, जीके गुप्ताा, एके गर्ग, सहित बड़ी संख्या में लायंस सदस्य व अतिथि मौजूद रहे।