डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा होम्योपैथिक चिकित्सालय, मात्र चार डॉक्टरों के हवाले जिला होम्योपैथिक अस्पताल।

विनय उनियाल

चमोली/गोपेश्वर : जनपद चमोली का होम्योपैथिक चिकित्सालय डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। चमोली जिले में 08 होम्योपैथिक अस्पताल है। लेकिन आठ अस्पतालों में मात्र चार डॉक्टर ही नियुक्त है। जबकि बचे चार अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे है। बड़ी बात तो यह है कि जिला होम्योपैथिक अस्पातल गोपेश्वर बिना डॉक्टर के चल रहा है। डॉक्टरों के अलावा होम्योपैथिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के तीन पद भी रिक्त है। ऐसे में मरीजो का इलाज कैसे हो पायेगा यह बड़ा सवाल है।

वहीँ जब जिला होम्योपैथिक जिलाधिकारी से इस संबंध में वार्ता हुई तो उन्होंने भी यह माना, होम्योपैथिक जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में समय समय शासन स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है। जो भी नियुक्ति होगी शासन स्तर पर होगी।

कहाँ-कहाँ है होम्योपैथिक चिकित्सालय

जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय गोपेश्वर, गौचर,कर्णप्रयाग, गैरसैण, निजमुला, पाखी, जोशीमठ, पैनगढ़।

वहीँ इस संबंध में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी चमोली किशोर कुमार उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चमोली जिले में आठ होम्योपैथिक चिकित्सालय है। उनमें केवल चार डॉक्टर ही नियुक्त है। जबकि डॉक्टरों के चार पद रिक्त है। डॉक्टरों की कमी है। इसके लिये शासन स्तर पर पत्रचार किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *