सभाषद गीता कुमाईं व मोहम्मद शाज़ेब को किया सम्मानित।

जितेन्द्र गौड़
मसूरी : कोविड-काल में आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं जैसे जनहित कार्यों के लिए ब्लड फ्रेंड्स संस्था द्वारा कोरोना काल में
प्लाज्मा,ब्लड , मेडिसिन हॉस्पिटल में भोजन, मरीजों की देखभाल, ऑक्सीजन,ऑक्सीमीटर आदि चिकित्सा से जुड़ी समस्याओं के संबंध में निस्वार्थ सहयोग व योगदान करने लिए सभासद गीता कुमांई व मोहम्मद शाज़ेब को देहरादून में ह्यूमैनिटी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।