उद्यान विभाग द्वारा साबली व भैम में कृषको को करेट वितरित।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण

नई टिहरी/थत्यूड : उद्यान विभाग साबली व भैम के सौजन्य से ब्लाक प्रमुख सीता रावत की उपस्थिति मे लगभग 300 कास्तकारो व कृषको को कृषि व उद्यानिकी हेतु करेट वितरित किए गए।
ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने कहा की सरकार के द्वारा कृषको उद्यानि करण से जुडे लोगो के लिए कई लाभकारी अन्य योजनाए भी चलाई जा रही है वही उत्पादित फसल व उद्यानिकरण मे फलो को रखने के लिए जिस प्रकार से उद्यान विभाग द्वारा करेट वितरित किए गए ए सरा हनीय कार्य है।
वंही उद्यान विभाग के प्रभारी कपिल दास ने बताया की परंम्परा गत कृर्षि विकास योजना के तहत जैविक कलस्टर समूह के द्वारा एच एम टी भवान एवं साबली के माध्यम से गवाणा मखडेत साबली खट्ट मथलाऊ मराड गांव के कास्तकारो को निशुल्क करेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कविता देवी हिम्मत सिंह रावत राम प्यारी देवी सनवीर सिंह निधि रावत व उद्यान विभाग से विनोद चौहान अमित छैवाण कुलवीर रावत प्रदीप पंवार गिरिश चौहान आदी लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल