RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्यता समाप्त करने का होटल व्यवसायियों ने स्वागत किया।

मसूरी : प्रदेश सरकार ने पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है और अब पर्यटकों के आने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है अब केवल एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट ही लानी होगी इससे होटल व्यवसायियों में खुशी की लहर दौड गई है व होटल एसोसिएशन ने विशेष कर प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी का इसमें सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया है।
होटल एसोसिएशन मसूरी के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता समाप्त होने से होटल व्यवसायियों ने स्वागत किया है व खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित ही पर्यटन को बढावा मिलेगा व शीघ्र ही मसूरी में पर्यटन अपने स्वरूप में लौटेगा व इससे जहां लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं पर्यटन पटरी पर आ जाने से आर्थिकी मजबूत होगी। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि शीघ्र ही बाजार खोलने व पर्यटक स्थल खोलने का भी निर्णण ले ताकि बाजारों में रौनक लौट सके व लोग कोरोना महामारी से उबर सकें।