जल संस्थान कार्यालय के लिए शीघ्र भूमि उपलब्ध न करायी तो आंदोलन होगा।


मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि जल संस्थान को यथाशीघ्र कार्यालय के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाय। ताकि जनता को होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में एकत्र हुए व एसडीएम कार्यालय जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। रजत अग्रवाल ने ज्ञापन की जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी में कई दशकों से जल संस्थान का कार्यालय नगर पालिका के मसूरी टाउन हॉल में स्तिथ था। जब टाउन हॉल के नवीनीकरण और नवनिर्माण का प्रस्ताव 2005 में नगर पालिका पारिषद और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से लाया गया तो टाउन हॉल में स्थित इस जल संस्थान के कार्यालय को अस्थायी तौर से 2007 में स्थानांतरण करने की बात की गयी और टाउन हॉल का कार्य शुरू होते ही इस कार्यालय को एक निजी स्थान पर किराये पर लेकर स्थानांतरण कर दिया गया। टाउन हॉल को बने 3 वर्ष से अधिक हो गये पर अभी तक उत्तराखंड जल संस्थान को वहाँ पर कार्यालय की जगह आबंटित नहीं की गई। उत्तराखंड जल संस्थान, मसूरी, तथा कर्मचारियों का यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि सरकारी विभाग होनें पर भी, आज कोई सुनवाई नहीं है। हाल ही में कोर्ट के आदेश अनुसार 4 सितंबर 2023 तक उत्तराखंड जल संस्थान को अपना हाल में किराये का भवन भी खाली करना है, कई जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी जल संस्थान की किसी ने सुध नहीं ली। जबकि इस शर्त पर कार्यालय हटाया गया था कि, टाउनहॉल के नवनिर्माण के साथ उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय को स्थापित किया जायेगा, मसूरी शाखा के अधिकारी व कर्मचारी संगठन द्वारा प्रयास किया गया, मुख्यमंत्री धामी को भी टाउनहॉल के कार्यक्रम में ज्ञापन सौंपा गया, किंतु कोई सफलता नहीं मिली। यह सोचनीय है कि विभागीय कार्यों के लिए दूरस्थ स्थान भिलाडू अथवा अन्य कहीं स्थान पर कार्यालय पर जाना आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी के कार्यालय को किसी सुविधाजनक जगह पर स्थानांतरण करने के निर्देश दें या टाउन हॉल पर निचले तल पर हो सकता है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मसूरी की जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो मसूरी के नागरिक मिलकर एक जनांदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में महासचिव जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल शामिल रहे।