गंगोत्री विधानसभा में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक, केद्रं सरकार की योजनाओं को घर-घर पंहुचाने की रणनीति।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी के विधानसभा गंगोत्री के 5 मण्डलों की संयुक्त विधानसभा मण्डल कार्यसमिति बैठक आज महर्षि वैडिंग प्वाइंट जोशियाडा में मुख्य अतिथियों सह प्रभारी सौरव थपलियाल, जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यसमिति का शुभारम्भ किया गया।

कार्यसमिति की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिंह राणा संचालन महामंत्री नागेन्द्र चौहान ने किया।

इस अवसर पर जिला सह प्रभारी आदरणीय सौरभ थपलियाल ने कहा उतरकाशी जनपद बूथ सशक्तिकरण के कार्य में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसकी में आप सभी को बधाई देता हूं ,उन्होंने संगठन के विस्तार,आगामी कार्यक्रमों महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा, केन्द्र में मोदी सरकार/प्रदेश में धामी सरकार की साहसिक जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन के द्वार तक पहूंचाने हेतु आह्वान किया।

विधायक सुरेश चौहान नें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को सबके सम्मुख रखा उन्होंने कहा केन्द्र सरकार के नौ वर्ष में देश में ऐतिहासिक कार्य हुए आल वैदर रोड़ किसान सम्मान निधि , गरीबों को कोरोन काल से लेकर अब तक मुफ्त में राशन देने का कार्य प्रमुख रूप से है राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य कर रही आज ऐतिहासिक नकल विरोधी कानून बना प्रदेश के एक लाख अस्सी हज़ार अंत्योदय कार्ड धारकों को वर्ष में प्रदान किये जा रहें हैं मुफ्त रिफिल LPG सिलेंडर वृद्धावस्था विधवा और दिव्यांगजन पेंशन की राशि बढ़ाकर 1500 किया गया।
हमारी सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता कर रहीं हैं।

जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने उपस्थित सभी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों जिला पदाधिकारियों, मण्डल पदाधिकारियों बूथ कमेटियों का कार्यसमिति में पहुंचने पर बंधाई दी गई ।
कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा वह बदलते भारत में सहयोगी की भूमिका में आगे आये और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं आज हमारे जनपद की सराहना प्रदेश में हुई इस के लिए में आप सभी की मेहनत को नमन एवं प्रणाम करता हूं आज हमारी सरकार ने नक़ल करने व करवाने वालों को जेल भेजा है आज कोई नकल करने व करवाने की सोच भी नहीं सकता हमारी सरकार ने समान नागरिक कानून लागू किया आज हमारे आस्था के केंद्र बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम का मास्टर प्लान से निर्माण हो रहा है हमारी सरकार अंतिम पायदान पर बैठे गरीब किसान वंचित के लिए समर्पित है पचास करोड़ लोगों का आज बीमा पॉलिसी दी गई है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नागेन्द्र चौहान ने किया।

इस अवसर पर महामंत्री नागेन्द्र चौहान,गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक ज्ञानचंद, सूरत राम नौटियाल ,महेश पंवार बुद्धि पंवार वैशाकू लाल, मुरारी लाल, विक्रम रावत , भुपेंद्र चौहान,जयवीर चौहान, हरीश डंगवाल , प्रताप रावत प्रदेश महामंत्री प्रधान संगठन ,विजय पाल मखलोगा, सूरत गुसाईं ललित सेमवाल, विजय बहादुर रावत, मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राणा, चंदन राणा, विनोद पोखरियाल, राजीव बहुगुणा, विक्रम पंवार, विधानसभा में भाजपा के सेकडो़ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल