यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्था को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक, यात्रा व्यवस्था को चौकचौबधं करने को अधिकारीयों को जरूरी निर्देश।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : दो दिवसीय यमुनावैली दौरे पर पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शुक्रवार सांय बड़कोट डायट सभागार में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग की समीक्षा करते हुए यमुनोत्री नेशनल हाइवे को यात्रा से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश एनएच को दिए। यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित संचालन को लेकर सड़क मार्ग को सुरक्षित बनाने को कहा। जहां डेंजर जोन है उन्हें चिन्हित करे। साथ ही जहां क्रेश बेरियर, पैराफिट साइनेज लगाएं जाने की आवश्यकता है वहां उक्त कार्य यात्रा से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था रानी कंट्रक्शन को निर्देश दिए कि यात्रा से पूर्व यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन मोटर पुल का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा किया जाय। तथा सड़क के दाएं बाएं पड़े मलवा को हटाया जाय। राना गांव में प्रमुख मार्ग पर पड़े मलवा को भी तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा। जिलाधिकारी ने रानी कंस्ट्रक्शन को छटांगा के पास रोड़ी भंडार को यात्रा चालू होने से पूर्व हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए है कि सड़क मार्ग पर प्रयाप्त मात्रा में कूड़ेदान लगाएं जाय। डामटा से लेकर जानकी चट्टी एवं जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक पैदल मार्ग पर पर्याप्त सफाई कर्मी की तैनाती के साथ ही स्वच्छता को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घोड़े खच्चर के संचालन को लेकर निर्देश दिए कि बिना इंश्योरेंस के घोड़े खच्चर को कतई भी अनुमति नही दी जाय। साथ ही बिना पंजीकरण के घोड़ा खच्चर को पैदल यात्रा मार्ग नही चलाने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यात्रा पड़ाव पर सार्वजनिक शौचालयों की परस्पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पानी की पर्याप्त आपूर्ति बनाएं रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सुलभ को निर्देशित किया कि यात्रा को देखते हुए यमुनोत्री धाम में पांच शौचालय का निर्माण कार्य यथा समय शुरू किया जाय। ताकि यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को शौचालय की सुविधा मिल सकें। साथ ही बर्निगाड़,गंगनानी धारा के पास निर्माणधीन शौचालय को समय से पूर्ण करने के निर्देश सुलभ को दिए। डामटा बाजार में चेक पोस्ट के समीप शौचालय की उचित व्यवस्था करने को कहा। जल संस्थान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए। यात्रा मार्ग पर पानी की टंकियों की सफाई करने एवं पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने को कहा। यात्रा मार्ग पर घोड़े एवं खच्चरों के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही फूलचट्टी घोड़ा पड़ाव पर भी व्यवस्था समयपूर्वक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत,लोक निर्माण विभाग,वन सहित यात्रा से जुड़े विभागों की समीक्षा की।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने बताया कि यात्रा को सुलभ बनाने के लिये विशेष सहयोग सरकार व स्थानिय जनप्रतिनीधियों व स्थानिय लोगों का जरूरी हो जिससे यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्था सुलभ बनायी जा सके वहीं बिजल्वाण ने यह भी बताया कि जिला पंचायत के तरफ से जो जरूरी व्यवस्थायें उन्हे पुरा किया जायेगा और सरकार की जो भी गाईड लाईन होगी उसका पालन होगा।
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि अमूमन देखा गया है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहन चालक पर्याप्त नींद नही लेने के कारण यात्रा करते है जिस कारण वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस हेतु जनजागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जानकीचट्टी में तीर्थ यात्रियों का रूटीन चेकअप किया जाय। ताकि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी न हो सके।
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने सभी विभागों को 15 अप्रैल तक निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं साफलतापूर्वक संचालित की जा सकें।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, उप जिलाधिकारी बड़कोट जितेंद्र कुमार,एसीएमओ डॉ आरसी आर्य, आरटीओ रूपेश गढ़वाली, सीओ सुरेंद्र भंडारी, थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित यात्रा से जुड़े आला अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल