पर्वतीय उत्थान मंच, हीरा नगर हल्द्वानी में दैनिक अमृत विचार अखबार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जोशी ने वीर नारियों वीरांगनाओं पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित।
हल्द्वानी : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रविवार को हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने पर्वतीय उत्थान मंच, हीरा नगर हल्द्वानी में दैनिक अमृत विचार अखबार हल्द्वानी संस्करण के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत विचार अखबार के द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी ने वीर नारियों वीरांगनाओं पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया। मंत्री गणेश गणेश जोशी ने अमृत विचार अखबार के द्वितीय स्थापना दिवस बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक बंशीधर भगत, विधायक राम सिंह कैड़ा सहित कई लोग उपस्थित रहे।