ध्यान चंद हाकी में विभिन्न टीमों ने पहले दौर में मैच जीत प्रतियोगिता में बनाये रखा।


मसूरी : मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित मेजर ध्यान चंद स्मृति ऑल इंडिया सिक्स ए साईड हॉकी प्रतियोगिता में दूसरे दिन विभिन्न राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रतियोगिता का उदघाटन उत्तराखंड क्रिक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया।
प्रतियोगिता पुरूष वर्ग सीनियर में 34 मराठा आर्मी पठानकोट ने हीरो हॉकी सहारनपुर को 3-0से, बालिका हाकी सीनियर में सेल्यूट हॉकी ने गुरू हॉकी अकादमी को 2-1 से, पुरूष वर्ग में भरोसा हॉकी अकादमी ने एलेक्स हॉकी अकादमी को 2-0से, भीलवाड़ा राजस्थान ने फतेहपुर हाकी को 5-1 से, महिला वर्ग में स्टील प्लांट भिलाई ने बीवाईएमए कोलकाता को 3-2 से, पुरूष सीनियर में दानापुर पटना ने पंचकुला हाकी को 5-0 से, हर हॉकी ने मेरठ को 2-0 से, बालिका वर्ग सीनियर में भीलवाडा राजस्थान ने कोलकाता खालसा को 6-2 सेे, पुरूष वर्ग सीनियर में फतेहपुर ने हीरो हाकी सहारनपुर को 3-1 से, गुरू हाकी ने पंचकुला हाकी को 7-0 से, सीनियर बालिका में हीरो हाकी सहारनपुर ने पंचकुला क्लब को 8-0से, पुरूष वर्ग में सेल्यूूट हाकी ने एलेक्स हाकी मेरठ को 6-1से, हीरो हाकी सहारनपुर ने भीलवाडा को 3-0 से हराया। इस मौके पर जिला हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, पूर्व सांई कोच इलारानी शर्मा, जिला हाूकी एसोसिएशन उपाध्यक्ष आदित्य प्रकाश, अनुज तायल, प्रवीण गोयल, रूपचंद, एमएसए अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, सुरेश गोयल, बीएस नेगी, रफीक अहमद, सौरभ सोनकर, बिजेंद्र पुंडीर, आदि मौजूद रहे।