राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट मे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के जागरूकता शिविर मे युवाओं ने प्राप्त की स्वरोजगार की जानकारीयॉं।

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/बड़कोट : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट के बहुउद्देशीय सभागार में खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना का जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों व क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों युवक युवतियों को सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए आने वाले समय में प्रशिक्षणार्थियों व युवाओं को उद्यमिता अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
योजना की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया की खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग जिला उद्योग केंद्र एवं जिला ग्रामोद्योग कार्यालय एवं बैंकों के सहयोग से पीएमईजीपी योजना को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में संचालित की जा रही है जिसके द्वारा जनपद के बेरोजगार युवा युवतियों को स्वयं के लघु उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्रक्रिया,योजना हेतु ऋण सीमा,योजना मे प्राप्त अनुदान, व योजनाओं से होने वाले लाभों पर संस्थान के कार्यदेशक एच0 पी0 सेमवाल, आई0एल0सी0 उद्यमित यूनिट हेड डी0एस0 चन्द, ग्रामोद्योग आयोग के तकनीकी विशेषज्ञ एस0आर0डोभाल, जिला समन्वयक सुमन सिंह शाह, स0प्र0उद्योग विभाग सतीश चंद्र सेमवाल, प्रबंधक पी0एन0बी0 बड़कोट, प्रबंधक ग्रामीण विकास बैंक आदि ने मार्ग दर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में संस्थान के अनुदेशकों सुनील सिंह राणा, विपिन सिंह असवाल, संजय सिंह रावत, दीपक रावत एवं संस्थान के अंतिम वर्ष के 120 प्रशिक्षणार्थियों व क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों युवाओं ने भाग प्रतिभाग किया।