मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी ने शिक्षक हितों को लेकर सौपा ज्ञापन।


रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी : लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विभिन्न संगठनों के साथ भेंट एवं संवाद किया गया। राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष अतोल सिंह महर के नेतृत्व में शिक्षक पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का मुख्यमंत्री से मिलना हुआ। शिक्षकों एवं कार्मिक साथियों कि समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलामंत्री बलवन्त असवाल द्वारा इस अवसर पर ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की समस्याएँ, प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक पदो पर यथाशीघ्र शत-प्रतिशत पदोन्नति, एल टी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने, 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व विज्ञप्ति से चयनित शिक्षक साथियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने, सभी राजकीय सेवकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करना, चयन-प्रोन्नत वेतनमान पर सातवें वेतनमान के अनुसार एक वेतन वृद्धि अनुमन्य करना, बेसिक से एल.टी वेतनक्रम में समायोजित शिक्षक साथियों को पूर्व सेवाओं का लाभ देते हुए चयन/प्रोन्नत देय हो, सभी प्रभारी प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक को आहरण-वितरण अधिकारी की अर्हता प्रदान करना, वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया में 15 प्रतिशत की अनिवार्यता हटाते हुए सभी रिक्त पदों के सापेक्ष स्थानांतरण करना एवं अंतर्मण्डलीय स्थानांतरण में एल टी शिक्षकों को शामिल करना, धारा-27 के अन्तर्गत होने वाले ट्रांसफरों में अंतर्मण्डल के एल टी शिक्षकों को शामिल करना, बाल्य देखभाल अवकाश को पूर्व की भाँति पूर्ण वेतन पर प्रदान करना, सीमांत जनपद उत्तरकाशी के समस्त शिक्षक एवं कार्मिक साथियों को सीमांत भत्ता अनुमन्य करना इत्यादि माँग मुख्य रूप से सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर संगठन जिलाध्यक्ष अतोल सिंह महर, जिलामंत्री बलवन्त असवाल, पूर्व जिलामंत्री अनिल बड़ोनी, महिला उपाध्यक्षा साधना जोशी, वरिष्ठ संघ प्रवक्ता शांति प्रसाद नौटियाल, युद्धवीर सिंह राणा, अमेन्द्रपाल परमार, लोकेंद्र पाल परमार, पंचम सिंह राणा, शंभु प्रसाद नौटियाल, निर्मल चमोली, मंगल सिंह पंवार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।