उद्घाटन मैच में श्रीराम तपोवन एकादश ने फीलिंग स्टाइल एकादश को 2 विकेट से हराया।

– विनय उनियाल

चमोली/जोशीमठ : रवि ग्राम खेल मैदान में मां चंडिका क्रिकेट चैंपियन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उद्घाटन मैच श्रीराम तपोवन इलेवन तथा फीलिंग स्टाइल एकादश के बीच खेला गया टॉस जीतकर श्रीराम एकादश ने फील्डिंग का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फीलिंग स्टाइल ने निर्धारित 15 ओवरों में 107 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री राम एकादश ने 2 विकेट से मैच जीता।
उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार रहे पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार ने कहां की जोशीमठ में अभी भी खेल के लिए स्टेडियम की आवश्यकता है उन्होंने रविग्राम मैं स्टेडियम का निर्माण करने के लिए बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी से मांग की जिस पर उन्होंने कहा 2024 तक रविग्राम खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में बनाया जाएगा।
इस मौके पर रवि ग्राम के सभासद समीर डिमरी, ओमप्रकाश डोभाल सौरभ राणा, सुधीर हिन्दवाल, रवि थपलियाल, प्रदीप पवार, हर्षवर्धन भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।