उत्तरकाशी महिला मोर्चा कार्य समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर हुआ मंथन।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : बड़कोट में आज भाजपा महिला मोर्चा जिला उत्तरकाशी की जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम रमोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यसमिति में मुख्य वक्ता जिला प्रभारी महिला मोर्चा आशा पैन्यूली , जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ,विधायक पुरोला विधानसभा दुर्गेश्वर लाल , प्रदेश मीडिया प्रभारी मानवीर चौहान, महिलामोर्चा प्रभारी जयचंद रावत , प्रदेश आई० टी० संयोजक अंजली रावत एवं जिलामहामंत्री पवन नौटियाल ने बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं व महिला मोर्चाओं सहित संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्र दिया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पीएम मोदी की अगुवाई में लडा़ जायेगा जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों और सरकार की योजनाओं को घर घर तक पंहुचाना होगा,बैठक में संगठन की मजबूती और बूथ स्तर तक सक्रियता से काम करने पर चर्चा हुई।


कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा आनन्दी राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रा नेगी, संतोषी ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कमला राणा ,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हेमलता डोभाल व मुकेश टमटा , जिला मंत्री हरिमोहन चंद एवं विनोद राणा, मंडल अध्यक्ष बड़कोट मीनाक्षी रौंटा , मण्डल महामंत्री बड़कोट प्रवीन रावत, पिंकी रावत, महिला मोर्चा की समस्त जिला कार्यकारिणी एवं सभी मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, आमंत्रित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य एवं जिला कार्यसमिति सदस्य सहित दर्जनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल