ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ।
रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
टिहरी : आज ग्राम पंचायत टिकरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ ग्राम पंचायत प्रधान चमन स्याना की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।सर्वप्रथम जूनियर हाई स्कूल टिकरी व प्राथमिक विद्यालय टिकरी की बालिकाओं के द्वारा स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।उसके बाद विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो के द्वारा शपथ ली गई,विभिन्न विभागों के द्वारा सभी ग्राम वासियों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी गई,तथा राधा रानी समूह की महिलाओं को ग्राम प्रधान द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में।नोडल अधिकारी सचित सेमवाल, ग्राम विकासाधिकार सुनील तड़ियाल, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार जुयाल, अनुप सिंग नेगी, बलबीर सिंह सजवाण, देशराज कवि, आंगनवाड़ी करती युक्ति स्याना, एएनएम रजनी केंतुरा, पूर्व प्रधान मीना देवी, पूर्व वन सरपंच रोशन लाल, वन सरपंच शीला देवी, लुदर सिंग, सुंदर लाल स्याना, टीकम सिंह, प्यारे लाल, विक्रम सिंह, प्रेम शाह, राकेश खन्ना, सुमिर, आदि लोग उपस्थित थे।