थत्यूड मे विकासखण्ड स्तरिय खेल महा कुम्भ प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ।
रिपोर्ट- सुनील सजवाण
टिहरी गढ़वाल/थत्यूड : युवाकल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान मे विकास खण्ड जौनपुर की विकासखण्ड स्तरिय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने 600 मीटर की दौड करवाकर किया।
प्रथम दिवस मे न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त अण्डर 14 बालक बालिका वर्ग के प्रतिभागी यो ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर बातौर मुख्य अतिथी सीता रावत ने कहा की ग्रामीण स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक गांव के खिलाडी आज खेल महाकुम्भ के तहत प्रतिभाग कर पा रहे है।
600 मीटर बालिका वर्ग मे दीपिका न्याय पंचायत खेडा ने प्रथम स्थान रितिका न्याय पंचायत स्यालसी ने द्वितीय स्थान स्नेहा न्याय पंचायत मखडेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
600 मीटर बालक वर्ग मे सागर न्याय पंचायत खेडा प्रथम शिवांश न्याय पंचायत स्यालसी द्वितीय सचिन न्याय पंचायत द्वारगढ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
60 मीटर की बालक वर्ग दौड मे शिवांश स्यालसी प्रथम अनीस खेडा द्वितीय सचिन द्वारगढ तृतीय स्थान पर रहे।
60 मीटर बालिका वर्ग मे अंशिका न्याय पंचायत कैमटी प्रथम मोनिका न्याय पंचायत खेडा द्वितीय रितिका न्याय पंचायत स्यालसी तृतीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर सभी विजेता खिलाडियो को मुख्य अतिथी ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार , देवेन्द्र रावत ब्लाक क्रिडा संमन्वयक , दिनेश नौटियाल, संजय चौहान, कमल पुण्डीर , सुमिता रावत, सुनिता मियां, संजय चौहान , दिनेश गुंसाई, प्रवीन रावत आदी लोग मौजूद रहे। व मंच का संचालन सुनील सजवाण ने किया।