नगर पंचायत नौगांव कार्यालय का हुआ लोकार्पण।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी/नौगांव : जनपद उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट के अंतर्गत नगर पंचायत नौगांव को लम्बे समय बाद 1करोड़ 9लाख की लागत से बना भवन कार्यालय का लोकार्पण हुआ,इसके अलावा नगर पंचायत नौगांव के अंतर्गत 257़61लाख के डंपिग जोन का भी लोकार्पण पूर्व विधायक राजकुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येद्रं राणा के कर कमलों के द्वारा हुआ।
नगर पंचायत नौगांव की यह नई नगर पंचायत है और इसी के अंतराल नौगांव नगर पंचायत को 01करोड़ 09लाख के कैंप कार्यलय की सौगात दी गई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा ने बताया कि नगर पंचायत नौगांव विकास के कार्यों को लगातार धरातल पर उतारने का काम कर रही और नगर पंचायत नौगांव को नगर पंचायत भवन कार्यालय बड़ी उपलब्धि है और इसके अलावा डंपिंग जोन और नौगांव नगर पंचायत में सुरक्षात्मक कार्य और पेयजल सहित अन्य विकास कार्य हुये हैं।
कार्यक्रम में बड़कोट नगर पालिका अध्यक्षा अनुपमा रावत, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सकल चंद रावत, नारायण सिंह चौहान, श्याम डोभाल, कुलदीप चौहान अधिशासी अभियंता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जगदीश असवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप असवाल,जिला नियोजन समिति अध्यक्ष विजयपाल रावत, आनदी राणा, कमला राणा,धानाध्यक्ष अशोक कुमार,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर रफी,अमीरचंद शाह, सरदार सिंह राणा, सहित सभाषद और गणमान्य मौजूद रहे।