मसूरी में रस्किन बॉन्ड इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ, प्रारंभिक शिक्षा में एक आदर्श बदलाव।

मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी में शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाते हुए रस्किन बॉन्ड इंटरनेशनल स्कूल लॉन्च किया गया। इसे नई शिक्षा में एक परिवर्तनकारी मील का पत्थर साबित होगा। प्रीस्कूल को फ्रैंचाइज़ी मॉडल के रूप में डिज़ाइन किया गया। जिसका उद्देश्य रचनात्मकता, कहानी कहने के संयोजन से प्रारंभिक शिक्षा को फिर से परिभाषित करना है और भारत के युवा दिमागों को पोषित करने के लिए वास्तविक दुनिया के कौशल के रूप में विकसित करना है।
मसूरी में आयोजित लॉन्च में रस्किन बॉन्ड, डॉ. किरण बेदी, प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन और होस्ट रोहन जोशी और लोकप्रिय यूट्यूब निर्माता अभि और नीयू समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं। यह पहल हर शहर में एक प्रीस्कूल को लक्ष्य करते हुए, अपने अनूठे फ्रैंचाइज़ मॉडल के माध्यम से भारत भर में बच्चों को शिक्षा में सबसे आगे लाने और सशक्त बनाने का आधार साबित होगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यपाल किरन बेदी ने कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में बडा बदलाव साबित होगा जिसके तहत पूरे देश में 15 रस्किन बांड इंटरनेशनल स्कूल खोले जा रहे है। उन्होंने कहा कि इसमें हजारो छा़त्र शिक्षा ग्रहण करेंगे। उन्होंने रस्किन बांड के परिवार सहित स्कूल के निदेशक कुणाल शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रस्किन बांड ने मसूरी का धन्यवाद किया कि देश में इस तरह के स्कूल खोले जा रहे है उम्मीद है कि यह प्रयास सार्थक साबित होगा।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक उत्पल शाह ने कहा कि रस्किन बांड के स्टोरी के तहत भारत के विभिन्न लोकेशनों पर स्कूल खोलकर बच्चों तक पहुच सकते है यह सौभाग्य की बात होगी, जिसके लिए बड़ी उत्सुकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल मसूरी व देहरादून में भी खोला जायेगा लेकिन यह बाद में होगा पहले गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, बडौदा, सहित दिल्ली, बंगाल, व साउंथ में खोले जायेंगे। इसमें बच्चों को स्टोरी टेलिंग व कल्पनाओं के माध्यम से बच्चों को सोचने की शक्ति को बढावा देगा उसके साथ ही सभी विषय पढाये जायेगे। बच्चे पहले पढ़े सोचें व लिखना शुरू करें। रस्किन बॉन्ड इंटरनेशनल स्कूल एक प्रीस्कूल फ्रैंचाइज़ मॉडल है जो रस्किन बॉन्ड की कहानियों के शाश्वत मूल्यों को अत्याधुनिक शैक्षिक प्रथाओं के साथ जोड़ता है। इसका उद्देश्य छोटे बच्चों में रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और सीखने के प्रति प्रेम को प्रेरित करना है, इस मौके पर सिद्धार्थ ने कहा कि रस्किन बांड के पोते होने के नाते उनके निकट रहने का अवसर मिला, जो उनका फेम व क्रेज देखा उनके लेखन को लेकर उससे प्रोत्साहित हुआ हूूं, व उनके लेखन को बच्चों सहित उम्रदराज भी पढते हैं उसी को आधार मानकर यह रस्किन बांड इंटरनेशनल स्कूल खोले जा रहे हैं। इस मौके पर स्कूल के निदेशक कुणाल शर्मा ने कहा कि भारत युवा देश है जिसे मजबूत बनाने के लिए रस्किन बांड इंटर नेशनल स्कूल खोले जा रहे है, स्कूल के लांच के मौके पर पूर्व राज्यपाल अरूणाचल किरन बेदी, युवाओं को लुभाने वाले रोहन जोशी सहित कई बड़ी हस्तियों इस मौके पर मौजूद रही। यह ग्रुप ऑफ स्कूल प्री स्कूल है जो बच्चों को क्रियेटिविटी, कियरोसिटी व कंसेस्टेंसी पढायेंगे, जो देश के विभिन्न शहरो में वर्ष 2025 में खोले जायेंगे। छात्र संसद के अध्यक्ष कुणाल शर्मा ने कहा, हमारी दृष्टि कहानियों, कल्पना और वास्तविक-चिंतनशील अनुप्रयोगों के माध्यम से बच्चों में सीखने के लिए प्यार जगाना है। जिसमें कक्षा बारह तक शिक्षा दी जायेगी।

इस मौके पर सतीश शर्मा, अंजलि नौरियाल, अभि व नियू, संदीप साहनी, शैलेंद्र कर्णवाल, अरूण प्रताप सिंह, राकेश बांड, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल