ग्राम चामासारी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, ग्रामवासियों ने चलाया स्वच्छता अभियान।


मसूरी : ग्राम पंचायत चामासारी के कम्पनी बाग सामुदायिक भवन में 77 वाँ स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह मेलवान द्वारा ध्वजारोहण किया गया व स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को याद कर नमन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियाँ भी दी।
इस मौके पर ग्रामप्रधान मेलवान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और ग्रामीण में देशभक्ति का जोश भरते हुए देश के गौरव और सम्मान के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
वहीँ इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के समूह की महिलाओं व युवाओं द्वारा गाँव के मुख्य मार्गों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया व सभी को स्ववच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री युवा मोर्चा अमित पवार, सुषमा रावत (महिला मंगल दल – अध्यक्षा), सुनीता रावत (आशा कार्यकत्री), स्वरूप सिंहं रावत, कुँवर सिंह रावत, मुरारी सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, रमेश घनाई, धर्म सिंह रावत, अमर सिंह रावत, संजय रावत, विक्रम रावत, विवेक, सुनील रावत आदि मौजूद रहे।