न्गर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उपमा पंवार गुप्ता ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन किया।
मसूरी : नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने दल बल के साथ नामांकन किया। इससे पूर्व टिहरी बस स्टैण्ड से गांधी चौक तक रैली निकाली गई।
नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने कहा कि वह मसूरी की समस्याओं के समाधान, युवाओं को रोजगार देने के लिए कार्य करने के लिए चुनाव लड रही है व जो कार्य अनुज गुप्ता ने किया उसे आगे बढाया जायेगा व एक साथ मिलकर मसूरी को आगे बढाया जायेगा, पार्किग की समस्या का समाधान किया जायेगा, जो समस्याये है उसका निराकरण करेंगे व जनहित के कार्य करेंगे।
इस मौके पर सीटू के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने कहा कि जो कार्य अनुज गुप्ता ने पालिकाध्यक्ष रहते जो कार्य किया उसे आगे बढाया जायेगा जो कार्य छूट गये है उन्हें उपमा पंवार गुप्ता के माध्यम से कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सीटू ने उन्हें पूरा समर्थन दिया है व नामांकन में जिस संख्या में लोगों ने भागीदारी की उससे साबित हो गया है कि यह चुनाव एक तरफा है। पिछली बोर्ड में कई विकास कार्यों को रोका गया व गरीबों का अहित किया, उन्होंने कहा कि माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का भी उन्हें पूरा समर्थन है। इस मौक पर यश गुप्ता, राम दयाल गुप्ता, मनीषा खरोला, आरती अग्रवाल, केदार चौहान, सुरेश अग्रवाल स्मृति हरि, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई, लेकिन एक प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने अध्यक्ष पद पर नामांकन किया। वहीं सभासद पद पर वार्ड नंबर सात से देंवेद्र उनियाल सहित 18 ने नामांकन किया। जिसमें वर्ड नंबर 2 से 2, वार्ड नंबर 3 से 1, वार्ड नंबर 5 से 2, वार्ड नंबर 6 से 2, वार्ड नंबर 7 से 2, वार्ड नंबर 8 से 1, वार्ड नंबर 9 से 1, वार्ड नंबर 10 से 1 व वार्ड नंबर 11 से 6 ने नामांकन किया।