भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने देश का 78 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हरषोंल्लास से मनाया।

मसूरी : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने देश का 78 वां स्वाधीनता दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक व आईजी पीएस डंगवाल ने बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों को तथा उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शूभकामनाएं दी।
आईटीबीपी अकादमी के परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अकादमी के निदेशक व आईजी पीएस डंगवाल ने ध्वज फहराया व परेड की सलामी ली। स के शुभ अवसर पर प्रातः 0৪परेड की सलामी ली।

इस मौके पर निदेशक आईजी पीएस डंगवाल ने अपने संबोधन में अकादमी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को स्वतंत्रता दिवस एवं देश के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराते हुए देश को और उन्नत, प्रतिष्ठित बनाने एवं देश के प्रति बफादार बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने वर्तमान समय में देश के बदलते सूरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए अपने जवानों तथा अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों को संभालने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा। उन्हांेने उन अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के नाम भी परेड को पढ़ कर सूनाए जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न पुलिस पदकों से नवाजा गया। इस समारोह का दूसरा आकरर्षण स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित करवायी गयी बॉलीबाल एवं रस्सा कस्सी प्रतियोगितायें थी जिनमें भारत-तिब्बत सीमा पूलिस अकादमी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। समारोह के अंत में निदेशक आईजी पीएस डंगवाल ने समस्त अकादमी परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा व्यक्तित्व के विकास के लिए इस प्रकार के आयोजनों को आवश्यक बताते हुए अपने तथा अपने देश की तरक्की में योगदान देने को कहा। समारोह में उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण राजेश शर्मा, उपमहानिरीक्षक प्रशासन निशिथ चन्द्र, सेनानी कंबैटविंग जीजु एस0, सेनानी प्रशासन अविनाश सिंह, सहित बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल