बीडीसी की बैठक में उठे जन समस्याओं के मुद्दे, हंगामेदार रही बीडीसी की बैठक।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जिले में नौगाँव विकासखडं के क्षेत्र पंचायत की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने दयनीय स्थिति वाले मोटर मार्ग और जल जीवन मिशन के तहत हो रहे घटिया कार्यों के मुद्दे उठाये। प्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे अधिकांश कार्यों पर सरकारी धन का दुरुपयोग के आरोप लगाये।

क्षेत्र पंचायत प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिनिधियों का कहना था कि अधिकांश गाँव को जोड़ने वाली सड़को की स्थिति खराब है, क्षेत्र में टमाटर की फसल पक कर तैयार होने वाली है सड़को की स्थिति ठीक न होने से फसल को मण्डी तक पहुंचना मुश्किल हो जायेगा। कहीं मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हैं तो कहीं सड़को पर पुरानी वर्षात का मलुवा पड़ा हुआ है। जबाब में अधिशाषी अभियन्ता मनोहर सिंह का कहना था कि सरकार उन्हें पैसा नही दे रही है।

ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों को गम्भीरता से ले अधिकारी, आज मीटिंग में आई समस्याओं को जल्द पूरा कर मुझे भी कार्य प्रगति की जानकारी दे।
पंचायत सदस्य दलवीर चन्द ने स्योरी मोटर मार्ग, जट्टा पलेठा खांसी मोटर मार्ग, किम्मी कंडाऊं, सिंगुणि पिफियारा, मोटर मार्ग का मुद्दा उठाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश कुमार ने सुनाल्डी जेस्टाडी मोटर मार्ग पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया।

प्रधान बजलाड़ी सकल चन्द ने सदन को बताया कि उनके गाँव की पेयजल योजना पर बारह लाख खर्च कर सिर्फ पाईप बिछाए गए हैं योजना पर एक बून्द पानी नही चला है। प्रधान बंचाण गाँव संदीप खण्डूड़ी का कहना था कि चौबीस लाख की बंचाण गाँव पेयजल योजना पर आधा अधूरा कार्य कर इतिश्री की गई है विभाग ठेकेदार को अठारह लाख का भुकतान भी कर चुका है। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जेष्ठउपप्रमुख कृष्ण सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, जिला पंचायत सदस्य दलवीर चन्द, आनन्द राणा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल