बारिश होने से कड़ाके की सर्दी, अलाव के सहारे ठंड से बचने का प्रयास।

मसूरी : पर्यटन नगरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली व सुबह से ही बारिश होने से कड़ाके की सर्दी हो गयी जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो गया व लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं बारिश का प्रभाव चुनाव प्रचार पर भी पड़ा।
पर्यटन नगरी में एक बार फिर बारिश होने से कड़ाके की सर्दी हो गयी लेकिन बर्फ न पड़ने से बर्फ देखने आये लोगों को एक बार फिर निराश होना पड़ा। सुबह के समय एक बार बर्फ के फोहे गिरने शुरू हो गये थे जिससे लोगों को लगा कि बर्फ पड़ेगी लेकिन थोडी ही देर बार बारिश हो गई व दिन भर रूक रूक कर बारिश होती रही। जबकि मसूरी के आास पास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। लेकिन मसूरी में बर्फ न पड़ने से लोगों को मायूस होना पड़ा। जबकि कि सर्दी कड़ाके की पड़ रही है। मसूरी में पहली बर्फबारी नौ दिसंबर को हुई थी उसके बाद एक दिन और हल्की बर्फबारी उंचाई वाले इलाकों में हुई थी उसके बाद से मौसम दो से तीन बार खराब हो गया लेकिन बर्फ नहीं पड़ी। बर्फ न पड़ने से पर्यटकों में सहित स्थानीय नागरिकों में निराशा का भाव आ गया है। वहीं कड़ाके की सर्दी होने से लोग कम संख्या में घरों से बाहर निकले व बाजारों में सूना पन छाया रहा। वहीं नगर पालिका ने कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए स्थान स्थान व हर चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है जिसके सहारे लोग ठंड से बच रहे है। वहीं दुकान दार हीटर आदि के सहारे दिन काटने को मजबूर है।