सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में आईटीबीपी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर।

मसूरी : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी ने सनातन धर्म गंर्ल्स इंटर कालेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के 150 से अधिक छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व निशुुल्क दवा वितरित की गई।
सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी की ओर से लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में बल की चिकित्साधिकारियों ने कक्षा छह से बारह तक की छात्राओं को महावारी के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता पर विस्तार पूर्वक बताया गया व उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा गया ताकि वे स्वस्थ रह सकें। इस दौरान छात्राओं को संतुलित आहार के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। शिविर में कक्षा एक से बारह तक 150 से अधिक छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। इस मौके पर आईटीबीपी के चिकित्सक डा. दीपिका दीक्षित, डा. रितू यादव, डा. राजकुमार सहित टीम ने छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस मौके पर सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा. नम्रता श्रीवास्तव, शिक्षिका कविता नेगी, नीरज, नीना गुप्ता, सुनीता बिष्ट आदि भी मौजूद रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल