ITBP ने कारगिल दिवस पर शहीदों की याद में 101 पौधे क्यारकुली में रोपे।

मसूरी : कारगिल दिवस पर आईटीबीपी ने क्यारकुली गांव में ग्रामीणों के सहयोग से कारगिल शहीदों की याद में 101 पौधों का रोपण किया। इस मौके पर आईटीबीपी अकादमी के निदेशक पीएस डंगवाल ने भी प्रतिभाग किया।
कारगिल के शहीदों की याद में आईटीबीपी ने क्यारकुली गांव में 101 पौधों का रोपण किया। इस मौके पर कारगिल जीत पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए व बताया कि जवानों ने किस तरह से अपनी शहादतों के बाद अपने शौर्य का परिचय देते हुए कारगिल जीता।
इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट गणेश सिंह, पूर्व डिप्टी कमांडेंट राजश्री रावत, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर, जनसंपर्क अधिकारी धमेंद्र सिंह भंडारी, भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत, हिमांषु मनयुड़ा, सागर राणा, विपुल रावत, सहित ग्रामीण मौजदू रहे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया व कहा कि इस युद्ध में भारत ने जीत कर पूरे विश्व में अपने शौर्य का परिचय दिया।