रक्षा बंधन पर जाहरवीर गोगा छड़ी ने किया नगर भ्रमण।

मसूरी : रक्षा बंधन के पर्व पर बाबा जाहरवीर गोगा महोत्सव लंढौर चौक में मनाया गया। इस अवसर पर बार्लोगंज से बाबा जाहरवीर की छड़ी शहर भ्रमण पर निकली व बालाहिसार, बड़ा मोड़ मैसानिक लाज बस स्टैण्ड, शहीद भगत सिंह चौक होते हुए लंढौर पहुंची।
बाबा जाहरवीर गोगा का नगर भ्रमण व पूजा अर्चना ब्रिटिश काल से चली आ रही है जिसमें रक्षा बंधन के दिन बाबा नगर भ्रमण पर निकलते हैं व श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं। बाबा गोगा की छड़ी ढोल ढमाके के साथ उत्साह व उल्लास के साथ बार्लोंगंज से जुलूस के रूप में निकाली गई व बालाहिसार, बडा मोड़ मैसानिक लाज बस स्टैण्ड, शहीद भगत सिंह चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, घंटाघर होते हुए लंढौर पहुंची रास्ते भर श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे लगाये व छड़ी के दर्शन किए। छड़ी के लंढौर चौक पहुंचने पर मुख्य पुजारी सुनील पवार ने छड़ी की पूजा अर्चना की व इसके बाद श्रद्धालुओं ने छड़ी के दर्शन किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व परिवार की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर प्रिंस पवार ने कहा कि बाबा जाहरवीर गोगा की रक्षा बंधन के दिन पूजा पीढियों से चली आ रही है। कहा जाता है कि आज के दिन से ही सभी देवी देवता पाताल से बाहर आ जाते हैं व उनकी पूजा शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि बाबा का नगर भ्रमण इसी कड़ी का हिस्सा है जो बहुत लंबे समय से चला आ रहा है। इसमें सभी समाज के लोग बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जाहरवीर की छड़ी के दर्शन किए प्रसाद व भेंट चढाई व आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, मनोज अग्रवाल, अमन, प्रिसं पंवार, राहुल, कुणाल परचा, शिवम, रोहित, दीपक कुमार, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल