जखोल धारा मोटर मार्ग 16साल बाद देख रहा विकास की राह, दावों की निकल रही हवा।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखडं में चाहे विकास को अंतिम छोर तक पंहुचाने की बात हो रही हो लेकिन विकासखडं मोरा का धारा मोटर मार्ग से पिछले 16वर्षों से ग्रहण लगा हुआ है।
सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को एक बैठक आहुत की जिसमें 16वर्ष पुरानी लंबीत मांग को लेकर चर्चा हुई,ग्रामीण महिला समुंहों ने भी क्षेत्र की मांग को लेकर एक सामुहिक बैठक बुलाई जिसमें तय किया गया कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो उग्र आंदोलन भी ग्रामीण कर सकतें हैं।
ग्राम प्रधान सोबनी देवी व विजय पंवार ने बताया कि वह लोक निर्माण विभाग और जनप्रतिनीधियों के दफ्तरों में जाकर थक चुके हैं लेकिन अभितक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।
बतादें मोरी प्रखडं के गोविन्द वन्य विहार के धार गांव के लिये वर्ष 2006में डेढ किमी सड़क राज्य सरकार से स्वीकृत थी लेकिन यह स्वीकृति अभीतक कागजों में धुल फांक रही है।
अब ग्रामीणों ने महिला संगठनो सहित यह फैसला लिया है कि यदि बात नहीं मानी जाती है तो बडा़ आंदोलन हो सकता है,ग्रामीण विजय पंवार,रणदेव पंवार,मोहन,टीका राम,प्रविन,जगतराम,तिरपन,गुलाब पंवार,कृपाल सिहं,जयवीरी देवी,विनिता पंवार पूर्व प्रधान,राजेद्रा देवी,रचना देवी,जलमी देवी सहित दर्जनों महिलाओं और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी है कि यदि मांग नहीं मानी जाती है तो सिस्टम के खिलाफ उग्र आंदोलन होगा।