विनय उनियाल
चमोली : जोशीमठ पुलिस की बड़ी कामयाबी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। कर्णप्रयाग व जोशीमठ मैं दिया था चोरी की घटना को अंजाम।
बता दे कि 17 सितंबर को चोरों ने कर्णप्रयाग बाजार मे चोरी को अंजाम देने के बाद 18 सितंबर को जोशीमठ मैं चोरी को अंजाम दिया था। जिसके बाद जोशीमठ और कर्णप्रयाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 22 सितंबर देर रात तपोवन से दो व्यक्तियों देवेंद्र पुत्र सुरेंद्र लाल उम्र 19 वर्ष निवासी भंग्युल तथा संजय पुत्र कुंवर लाल उम्र 18 वर्ष निवासी रिंगि को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जोशीमठ कोतवाल प्रभारी निरीक्षक विजय भारती का कहना है कि दोनों व्यक्तियों ने पहले कर्णप्रयाग मैं 8 से 10 दुकानों कर ताले तोड़कर दुकानों से सामान चोरी करने के बाद दूसरे दिन जोशीमठ मैं देर रात एक दुकान का शटर तोड़कर कुछ जोड़ी जूते तथा गल्ले से कुछ रुपये चोरी किये।
जिसके बाद उपनिरीक्षक विनोद रावत के नेतृत्व मैं पुलिस टीम गठित की गई जगह जगह सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मुखबिर की सूचना पर दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ पर दोनों ने चोरी करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस टीम मैं उपनिरीक्षक विनोद रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र पंत, विजय जखमोला, मनोज पटवाल, मुकेश, कृष्णानंद सेमवाल,दीपक भंडारी,सलमान, हरेंद्र, आशुतोष तिवारी, आदि थे।
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…
रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल…