जोशीमठ रक्षा महायज्ञ आरम्भ।

रिपोर्ट – विनय उनियाल

चमोली/जोशीमठ : ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में आज प्रातः नृसिंह मन्दिर परिसर में जोशीमठ बचाओ महायज्ञ शुरु हुआ जिसके अन्तर्गत सहस्र चण्डी महायज्ञ की शुरुआत हुई। पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने बताया कि हर विपरीत परिस्थिति में देवी ही हमारी रक्षा करती है। ये महायज्ञ अगले 100 दिन तक चलेगा जिसमें लगभग 10लाख से अधिक आहुतियां दी जाएंगी।

प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने तहसील पहुँचे शंकराचार्य जी महाराज

पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि ये लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहकर सदा उसे मनवा सकते हैं , बशर्ते हमारे अन्दर कोई फूट ना हो । हम यदि एक रहेंगे तो सदा हमारी विजय होगी।

ज्योतिर्मठ आपदा सेवालय लोगों की सेवा में तत्पर रहे

पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने ज्योतिर्मठ आपदा सेवालय के सदस्यों को मार्गदर्शन किया कि आप लोग क्षेत्र में, राहत शिविरों में जाकर लोगों की सदा सहायता करते रहें । नर सेवा ही नारायण सेवा है ।

आनन्द सती ज्योतिर्मठ के पुरोहित बनाए गए

इस अवसर पर उपस्थित रहे सर्वश्री मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी , पूर्व धर्माधिकारी भुवनचन्द्र उनियाल, प्रदीप सेमवाल, रामदयाल मैदुली, कुशलानन्द बहुगुणा, मन्दिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी, संजय डिमरी, देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नम्बूरी, ज्योतिर्मठ के मीडिया प्रभारी ब्रजेश सती , आनन्द सती, आदि ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल