आपदा के समय हर तरह के सहयोग के लिए ज्योतिर्मठ आपके साथ है – मुकुन्दानन्दः।

रिपोर्ट – विनय उनियाल

चमोली : ग्राम सभा हाट ,हरसारी, मायापुर, चमोली उत्तराखण्ड में परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के प्रतिनिधि ब्रह्मचारी मुकुन्दानंद जी महाराज ग्राम सभा हाट हरसारी बिल्वेश्वर महादेव भगवान, श्री लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर में 13अगस्त की रात को बादल फटने से आपदा प्रभावित दौरा करते हुऐ इस दुखद घड़ी में ।

हम सबके बीच में महाराज जी के साथ जोशीमठ से आशीष उनियाल , अरुण ओझा, दिनेश सती, गौरव चौहान आदि उनके साथ में थे साथ में हमारे प्रतिनिधि ग्राम प्रधान हाट राजेन्द्र प्रसाद हटवाल , दशोली जेष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, तरेंद्र प्रसाद जोशी , उपेंद्र जोशी शिव प्रसाद पोखरियाल , दीपक पोखरियाल , दीपक चौहान, मयंक हटवाल , सागर हटवाल , सुशील हटवाल, अनुज पन्त, संदीप जोशी साथ में महिला भी आई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल