‘मेरी माटी मेरा देश’ के अंतर्गत निकली कलश यात्रा।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी/नौगांव : मेरी माटी मेरा देश और मेरा अभियान के तहत देशभर के गांव से माटी और पानी के रूप मे स्वत्रंता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत उत्सव मनाया जायेगा जिसके क्रम में विकासखडं नौगांव के ग्राम पंचायत कोटी बनाल से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जो विकासखडं मुख्यालय नौगांव पंहुची,कलश यात्रा तिरगें के साथ ग्राम पंचायत प्रधान और प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत सिंह के नेतृत्व में विकासखडं मुख्यालय पंहुची।
ग्राम पंचायत प्रधान वलतं सिहं ने बताया कि मेरी माटी मेरा अभियान के तहत चलाई गयी कलश यात्रा में ग्राम पंचायत स्तर से महिला मंगल दलों व स्वायत सहायता समुहों ने हिस्सा लिया जिसमें सेकडो़ महिला पुरूषों ने हिस्सा लिया और प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत ने बताया कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है जिसमें देश की माटी और पानी अलग अलग हिस्सों से शहिद स्मारक को बनाने मे उपयोग की जायेगी।
आज समुचे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है है जिसमें मेरी माटी मेरा देश और मेरा अभियान एक स्लोगन दिया गया है।