पहाड़ों में नशा बेचने के लिए स्मैक की बड़ी खेप लेकर आए एक अभियुक्त को कैंपटी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
टिहरी/कैम्पटी : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ तस्करी की रोक थाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उपरोक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चम्बा के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 10.03.2023 को थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्याक्ति/वाहन की चेकिग की जा रही थी चैकिंग के दौरान यमुना पुल मसूरी बैंड के पास से समय करीब 21.45 बजे पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त शमीम पुत्र स्व0 मो0 यासीन निवासी ग्राम ढकरानी हीरा लाइन बस्ती थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 52 वर्ष को कुल 16 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0 07/2023 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा आभि0 को आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण – अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं यह स्मैक विकासनगर से राजा नाम के व्यक्ति से लेकर यमुना पुल मसूरी बैंड पर किसी को देने जा रहा था स्मैक अच्छे मूल्य पर बिक सकता था साहब मैं कच्चे लालच में आकर यह गलती कर बैठा।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
कीमत – कुल बरामद माल 16 ग्राम स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,60000/- रुपये है।
नाम पता अभियुक्त – शमीम पुत्र स्व0 मो0 यासीन निवासी ग्राम ढकरानी हीरा लाइन बस्ती थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 52 वर्ष।
पुलिस टीम में – अमित शर्मा थानाध्यक्ष कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल, बलवीर सिह रावत प्रभारी चौकी नैनबाग जनपद टि0ग0, हेo का o मेराज आलम, का० मोहन सिंह नेगी, पुष्कर राणा शामिल रहे।