जौनपुर विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुभं मे 60 मीटर दौड मे केशव व अंशिका प्रथम।
रिपोर्ट – सुनील सजवाण
टिहरी गढ़वाल : युवा कल्याण विभाग जनपद टिहरी गढवाल के माध्यम से विकासखण्ड जौनपुर के मुख्यालय थत्यूड मे राजकीय इण्टर कालेज थत्यूड के कृड़ा मेदान मे विकास खण्ड स्तरिय खेल महाकुभं का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख सीता रावत व खण्ड विकास अधिकारी सोहन लाल कोली ने किया।
खेल महाकुभं प्रथम दिवस मे अण्डर 14 की खेलकुद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
60 मीटर बालक वर्ग दौड की प्रतियोगिताओ मे केशव म्याणी प्रथम, पीयुष राणा द्वारगढ द्वितीय , नीरज हटवाल मंजगांव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
60 मी० बालिका वर्ग दौड मे अंशिका कैमटी प्रथम, शिवानी मौघी द्वितीय , हिमांशी म्याणी तृतीय रही।
लम्बी कुद बालक वर्ग मे दीक्षान्त कैम्पटी प्रथम, वंश पंवार मौगी द्वितीय, केशव चौहान म्याणी तृतीय रहे।
लम्बी कुद बालिका वर्ग मे हिमांशी म्यानी प्रथम, सानिया खेडा द्वितीय, राखी सजवाण तृतीय रही।
ऊंची कुद बालिका वर्ग मे दीपिका रावत खेडा प्रथम, तनु म्याणी द्वितीय , राधिका द्वारगढ तृतीय स्थान पर रहे।
गोला फेंक बालिका वर्ग मे प्रियांशी खेडा प्रथम, मनिषा भरवाकाटल द्वितीय, आस्था कैमटी तृतीय रहे।
खो खो बालिका वर्ग मे खेडा न्याय पंचायत प्रथम व स्यालसी न्याय पंचायत द्वितीय रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवाकल्याण अधिकारी पंकज कुमार ने बताया की विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडी जिला खेल महाकुभं मे प्रतिभाग करेगें।
इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक दिनेश गुंसाई, कमल पुण्डीर, देवेन्द्र रावत, नितिन यादव, संजय चौहान, सुनिता रावत, मनवीर सिहं, विरेन्द्र नौटियाल, प्रवीन रावत, सुरेन्द्र कुमाई आदि मौजूद थे। कबड्डी बालक वर्ग प्रथम कैमटी न्याय पंचायत, व म्याणी न्याय पंचायत द्वितीय रही।
मंच का संचालन सुनील सजवाण ने किया।