खटटा पानी रोड मलवा आने से बंद, ग्रामीणों खुद रोड खोलने पर मजबूर।


मसूरी : लंढौर खटटा पानी मार्ग लगातार भारी बारिश के कारण समय समय पर मलवा आने व भूस्खलन से बंद हो रहा है जिसके कारण ग्रामीणो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लंढौर से खटटा पानी जाने वाला मार्ग लगातार बारिश के कारण बंद हो रहा है, इस संबंध में कई बार नगर पालिका को कहा गया कि जेसीबी भेज कर रोड से मलवा हटा दिया जाय लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिसके कारण इस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है व मजबूरी में ग्रामीणों को खुद ही मलवे को हटाने पर मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन बार बार मलवा आने व भूस्खलन होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड बंद होने के कारण राशन के वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं।