मुंगलोडी गांव मे कृष्ण जन्माष्टमी व दुबडी के त्योहार का त्योहार की रही धूम।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण

थत्यूड/ नई टिहरी : उत्तराखण्ड एक धार्मिक व सांस्कृतिक प्रदेश के तौर पर पुरे देश व विश्व भर मे अपना विशिष्ठतम स्थान रखता है।
इसी के चलते टिहरी जनपद के विकास खण्ड जौनपुर जो की सांस्कृतिक अस्तित्व को संजोगे हुए है यंहा का दुबडी त्योहार काफी प्रचलित पारम्परिक त्योहारो मे एक है।
इस वर्ष भी थत्यूड के निकट आदर्श गांव मुंगलोडी की पारम्परिक दुबडी का त्योहार चर्चाओ मे रहा।
इस बार इस त्योहार का आयोजन तीन दिवस तक किया गया।
इस पारम्परिक त्योहार को 25 अगस्त से 27 अगस्त दोपहर तक मनाया गया जिसमे 25 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व 26 अगस्त को गांव की ध्याणियो ने मैती कुल देव नागराज को चांदी का छत्तर भेंट किया व गांव की रैणियो ने घ्याणियो का सम्मान किया रात्री मे दुबडी के पारम्परिक त्योहार को ग्रामीण व बाहर से आए मेहमानो ने बडी धूम धाम से मनाया।
व 27 दोपहर तक भगवान नागराज के थौलू का आयोजन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।
इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या मे अमन्त्रित गायक रामस्वरूप थपलियाल व सुनील सजवाण के भजनो पर रात्री मे लोग जमकर थिरके।


इस तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रीतम सिंह पंवार विधायक धनोल्टी, सीता रावत ब्लाक प्रमुख जौनपुर , गीता रावत प्रदेश महामन्त्री महिला मोर्चा भाजपा, सोम्बारी लाल नौटियाल पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत , विरेन्द्र राणा , पृथ्वी रावत, महावीर चौहान, जयपाल कैरवाण, बीना रावत सदस्य क्षेत्र पंचायत , देवेन्द्र प्रसाद चमोली, सोबत सिंह रावत, आलोक वैद्यराज ग्राम प्रधान , ओम प्रकाश गौड, सुनील भट्ट, रघुवीर रमोला, सुभाष पंवार, जगपाल पंवार, मनमोहन भण्डारी, लक्ष्मण भण्डरी, राजपाल भण्डारी, महेन्द्र पाल भण्डारी, अर्जुन भण्डारी, भरत भण्डरी, रविन्द्र भण्डारी, सरदार भण्डारी आदी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्व मंच संचालक सुनील सजवाण ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल