लंढौर विकास समिति ने पं. दीन दयाल पार्क निर्माण कार्य पूरा करने को ज्ञापन दिया।

मसूरी : लंढौर विकास समिति ने एमडीडीए को ज्ञापन देकर मांग की है कि लंढौर बाजार स्थित प. दीन दयाल उपाध्याय पार्क का कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके। ताकि पार्क का लाभ जनता उठा सके।
ज्ञापन की जानकारी देते हुए लंढौर विकास समिति के अध्यक्ष रवि गोयल ने कहाकि लंबे समय से प. दीन दयाल पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही थी जिस पर मसूरी के विधायक व प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने एमडीडीए को पार्क के सौदर्यीकरण के निर्देश दिए थे व एमडीडीए ने पार्क के सौदर्यीकरण का कार्य शुरू करवाया। जो लगभग पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक पार्क का बोर्ड नहीं लगाया गया न ही नाली पर रैंप डाला गया और न ही विद्युत की व्यवस्था की गई। करीब दो माह से कोई कार्य नहीं हो रहा है जबकि प. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आगामी 25 सितंबर को होनी है। एमडीडीए से मांग की गई कि पार्क का छुटा कार्य जयंती से पहले पूरा कर लिया जाय ताकि उनकी जयंती पार्क में मनायी जा सके व सौदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पार्क में ओपन जिम भी बनाया गया है लेकिन लगातार बारिश होने व पार्क के न खुलने से जिम के उपकरण जंक लगकर खराब हो रहे हैं अगर इसका उपयोग होता रहता तो यह खराब नहीं होते व लोग जिम कर स्वास्थ्य लेते। उन्होंने कहा कि सारा कार्य हो गया है व छोटे कार्य बाकी है जिसे प. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती से पहले पूरा किया जा सकता है। इस संबंध में एमडीडीए के अधिशासी अभियंता आनंद राम आर्य ने कहा कि पूरा प्रयास किया जायेगा कि प. दीन दयाल की जयंती से पूर्व पार्क का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल