लंढौर स्पोर्टस क्लब ने क्यारकुली को हरा प्रतियोगिता में बनाये रखा।


मसूरी : पांचवे अरविंद रावत समृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच क्यारकुली और लंढौर स्पोर्ट क्लब के बीच खेला गया जिसमे लंढौर स्पोर्ट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 8 ओवर में 62 रन बनाए। जिसमे दिलीप ने 32 और कुलवंत ने 8, सूरज ने 12 रन बनाए, क्यारकुली की तरफ से नवीन, दीपक,जुनैद ने 1-1 विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करते हुए क्यारकुली की टीम 21 रन पर ऑल आउट हो गई। क्यारकुली की तरफ से जुनैद ने 2, दीपक ने 6, पवन ने 8 रन बनाए। लंढौर स्पोर्ट क्लब की तरफ से सुमेर ने 3 और सुजैन ने 2 विकेट लिए और यह मैच 42 रनो से लंढौर स्पोर्ट्स क्लब ने अपने नाम किया दूसरे मैच अरविंद स्पोर्ट्स क्लब बी और वुडस्टॉक ब्वॉयज के बीच खेला गया जिसमे की अरविंद स्पोर्ट्स क्लब बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी पहले बल्लेबाजी करते हुए वुडस्टोक की टीम ने 51 रन बनाए जिसमे की शुभम ने 20, आशीष ने 12, और सुजीत ने 7 रन बनाए अरविंद स्पोर्ट्स क्लब बी कि तरफ से सूरज, सागर, अंशी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अरविंद स्पोर्ट्स क्लब बी ने मात्र 3 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया अरविन्द स्पोर्ट्स क्लब बी के रवि भंडारी ने 26 और गौतम ने 24 रन बनाए। तीसरे मैच अरविंद स्पोर्ट्स क्लब ए और नाथ ब्वॉयज के बीच खेला गया जिसमे की नाथ ब्वॉयज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 8 ओवर में 33 रन बनाए नाथ ब्वॉयज की तरफ से यश ने 7 सतीश ने 6 और सार्थक ने 12 रन बनाए। अरविंद स्पोर्ट्स क्लब ए की तरफ से रॉकी और अमित ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अरविंद स्पोर्ट्स क्लब ए ने 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान में लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमे की रॉकी ने 14 और अमित पंवार ने 22 रन बनाए। नाथ ब्वॉयज की तरफ से पवन ने 1 विकेट लिया। चौथे मैच जौनपुर ए और हैप्पी वैली के बीच खेला गया जिसमे की जौनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी वैली की टीम ने 59 रन बनाए जिसमे की राहुल रांगड़ ने 35 रन रविंद्र रावत ने 12 और आशीष ने 10 बनाए जौनपुर ए की तरफ से संजय और सार्थक ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जौनपुर की टीम ने 6 ओवर में मात्र 35 रन बनाए जौनपुर की तरफ से नितिन ने 12 सूरज ने 10 और सूरी ने 8 रन बनाए हैप्पी वैली की तरफ से आशीष और रजत ने 2-2 विकेट लिए। पांचवे मैच यंग मवाना और झरड़ बाटाघाट के बीच खेला गया जिसमे की झरड बाटाघाट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लाया और 6 ओवर में 99 रन बनाए झरड बाटाघाट की तरफ से प्रताप कंडारी ने 26, अर्जुन ने 23, विपिन ने 12 कैलाश ने 12 और मंजीत ने 18 रन बनाए मवाना की तरफ से मनोज, दिपुल और अर्जुन ने 1-1 विकेट लिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए मवाना ने 6 ओवर में 52 रन बनाए मवाना की तरफ से हनी ने 16 और दीपुल ने 12 प्रकाश ने 4 रन बनाए झरड बटाघाट की तरफ से धीरज, आयुष, नितिन ने 1-1 विकेट लिया। छठा मैच झरड बाटाघाट और हैप्पी वैली के बीच खेला गया जिसमे की हैप्पी वैली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हैप्पी वैली की तरफ से राहुल रांगड ने 8 बच्चू ने 8 और रविंद्र ने 7 रन बनाए बाटाघाट झरड की तरफ से आयुष ने 2, नीरज ,कैलाश ने 1-1 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए बटाघाट झरड़ की टीम ने 5 ओवर में 7 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। बटाघाट झरड़ कि तरफ से अर्जुन ने 12, प्रताप ने 10 और नितिन ने 8 रन बनाए हैप्पी वैली की तरफ से रविंद्र रावत ने 1 विकेट लिया। इस मौके पर पालिका सभासद जसोदा शर्मा, रवींद्र रावत, हिमांशु उनियाल, अनिल सिंह अन्नू, मुकेश धनाई, सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।