साप्ताहिक समाचार पत्र जन जागरण का लोकार्पण।
मसूरी : मसूरी प्रेस क्लब में साप्ताहिक समाचार पत्र जन जागरण का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मसूरी प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने कहा कि समाचार पत्र शहर की समस्याओं को उठाने व जनता की आवाज बनेगा ऐसी अपेक्षा है।
मसूरी प्रेस क्लब में आयोजित जन जागरण साप्ताहिक समाचार पत्र लोकार्पण के अवस पर मुख्य अतिथि सुनील सिलवाल ने समाचार पत्र के संपादक सुमित कंसल को बधाई दी व कहा कि उन्हें उम्मीद है कि समाचार पत्र नियमित प्रकाशित होगा व जनता की आवाज बनेगा। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र जनता व सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है व जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का माध्यम होता है, ऐसे में पत्र का दायित्व है कि वह निष्पक्षता के साथ समाचार का प्रकाशन करे व जनहित को प्राथमिकता दे ताकि उसकी विश्वसनीयता बनी रहे। इस मौके पर संपादक सुमित कंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि वह पत्रकारिता के माप दंडो का पालन कर निष्पक्षता से समाचारों का प्रकाशन करेंगे ताकि जनता में विश्वास बने व उनकी समस्याओं का निदान हो सके। इस मौके पर प्रेस क्लब महामंत्री सूरत सिंह रावत, बिजेंद्र पुडीर, शूरवीर भंडारी, मोहसिन तन्हा, भानू काला, नरेश नौटियाल, आशीष भटट, राजवीर रौंछेला, रवि बंसवाल आदि मौजूद रहे।