मसूरी इंटरनेशल टेलेंट फेस्ट विरासत में लक्ष्मी सदन ने मारी बाजी।


मसूरी : मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में टेलेंट फेस्टा विरासत 2023 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की सभी छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्राओं ने मन मोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को अभीभूत कर दिया। फेस्ट में लक्ष्मी सदन ने 59 अंकों के साथ विजेता वं गायत्री सदन 46 अंको के साथ उपविजेता रही। तीसरे स्थान पर संतोषी सदन रहा।
मसूरी इंटर नेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित टेलेंट फेस्टा के तहत सांस्कृतिक विरासत के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम में देव वंदना मंत्र से शुरू किया गया जिसके बाद आरकेस्ट्रा, वेस्टन क्वायर, एग्जीवीटिंग मास्क ऑफ वर्ल्ड कल्चर, भरत नाटयम, भारतीय लोक नृत्य, कथक, मीमे एक्ट, इंटरनेशनल फोक डांस, नुक्कड़ नाटक, इंडियन फोक डांस, आदि प्रतियोगिताएं की गई जिसमें विद्यालय के तीनो सदनो गायत्री सदन, संतोषी सदन व लक्ष्मी सदन ने प्रतिभाग किया। वहीं टेलेंट फेस्ट में मेंहदी, रंगोली, फेस पेंटिंग, पोस्ट मेकिंग, आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने कहा कि टेलेंट फेस्ट विरासत में विद्यालय के तीनों सदनों ने सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया व विद्यालय की सभी छात्राओं ने किसी न किसी प्रतियेागिता में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहाकि विद्यालय पढाई के साथ बच्चों की प्रतिभा को निखारने में कड़ी मेहनत करता है इसमें विद्यालय का म्यूजिक डांस विभाग सबसे उत्तम है इतने संगीत के शिक्षक किसी भी विद्यालय में नहीं होगे यहां पर दस प्रतिशक संगीत के हैं जो बच्चों को सभी भारतीय व पाश्चात्य संगीत की शिक्षा देते हैं। उन्होने कहा कि बच्चों में प्रतिभा है लेकिन जब तक वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं करते तो पता नहीं चलता यह मंच उन्हें प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को जीवित रखने में विद्यालय का बड़ा हाथ है, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पूरे विश्व में भारतीय सभ्यता को पहुचाने का काम कर रहे हैं अगर इसका प्रदर्शन नहीं किया गया तो सभ्यता समाप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि यहां की छात्रायेंज जब देश विदेश में किसी परिवार का हिस्सा बनेगी वह वहां हमारी संस्कृति को आगे बढाने का कार्य करेगीं व यह कला व धरोहर आगे बढेगी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।