गांव की सरकारी चौपाल लगाकर सुनी समस्यायें, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

नौगांव : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा जिले के एक सप्ताह के भ्रमण पर आज नौगांव ब्लॉक के दारसौं और धारी क्षेत्र में पहॅूुचकर क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को जन-समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए।

उत्तराखंड शासन के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा सरकार जनता के द्वार, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश एवं हमारा संकल्प भयमुक्त समाज के प्रभावी क्रियान्वयन निगरानी एवं समीक्षा के साथ ही जन-संवाद के लिए आज से जिले के एक सप्ताह के भ्रमण पर हैं। अपने दौरे की शुरूआत में उन्होंने दारसौं गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों से सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं व जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों का पूरा लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहॅूंुचाए जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि जन-समस्याओं का तत्परता से समाधान किये जाने की अपेक्षा की। इस मौके पर द्यान, कृषि, समाज कल्याण, पेयजल, सिंचाई विभाग, पीएमजेएसवाई, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, बाल विकास आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर ग्रामीणों ने कृषि और उद्यान विभाग से संबंधित समस्याओं के साथ ही सिंचाई नहरों की मरम्मत एवं लोक निर्माण विभाग की कुंवा कफनौल मोटर मार्ग की मरम्मत करने की मांग प्रमुखता से उठाई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विशालमणी डोभाल, खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल भी उपस्थित रहे। शर्मा आज रात्रि में धारी गांव में चौपाल आयोजित हुई।
कार्यक्रम में उप-प्रधान पार्वती देवी, पीताम्बर दत्त डोभाल, सीताराम डोभाल,सहित जनपदीय व विकासखडं के अधिकारी सहित सेकडो़ ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल