सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में लगा साक्षरता व चिकित्सा बहुद्देश्यीय शिविर।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज गेंवला (ब्रह्मखाल) में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आमजनमानस को विभिन्न कानूनी विषयों पर जिला बार एसोसिएशन उत्तरकाशी के अधिवक्ताओ व कानून के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी।इस अवसर पर विभिन्न कानूनी विषयों पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा तैयार सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।


विधिक शिविर में सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग न्याय पाने के लिए अदालतों में नही पंहुच सकते उनके लिए न्याय व्यवस्था लोक अदालतों के माध्यम से उनके द्वार पर पंहुच रही है। उन्होने कहा कि आज साइबर क्राइम भी समाज में बहुत अधिक बढ रहा है पढ़े लिखे लोग भी साइबर क्राइम के जाल में फंस जाते है इसके लिए सबको सावधानियां बरतनी होगी। लोक अदालत की जानकारी देते हुए सचिव ने कहा कि फौजदारी शमनीय वाद, वैवाहिक वाद, श्रम वाद, मोटर दुर्घटना , बैंक वसूली और राजस्व जैसे अन्य कई वादों का निपटारा लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाता है इसलिए जनता को इन लोक अदालतो का लाभ उठाना चाहिए। शिविर में अधिवक्ता महावीर भट्ट, बद्री प्रसाद नौटियाल और प्रवीन सिह ने ज्यूडिशियल से संबधित कई आवश्यक जानकारियां साझा की। शिविर में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी गोपाल सिंह राणा ने समाज कल्याण विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गरीबों, महिलाओं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओ के लिये सीधे लाभ पंहुचाने की योजनाओं को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया। शिक्षा विभाग के सीईओ ने शिक्षा का अधिकार आरटीई की जानकारी साझा की। बाल विकास, बाल संरक्षण, श्रम विभाग ,कृषि, राजस्व, उद्योग विभाग आदि के विभागाध्यक्षों ने अपने विभागो से संबधित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तार से जानकरी दी। शिविर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विधिक एवं सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


इस दौरान उपजिलाधिकारी डुंडा मीनाक्षी पटवाल, तहसीलदार प्रताप सिह चौहान थानाध्यक्ष कमल कुमार लुंठी सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल