मसूरी – रूकमणी निवास क्षेत्र में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं स्थानीय निवासी।

मसूरी : कैमल्स बैक रोड के रूकमणी निवास क्षेत्र में पानी की आपूर्ति न होने से वहां के निवासियों में आक्रोश है, जिसके तहत स्थानीय निवासियों ने जल संस्थान कार्यालय आकर सहायक अभियंता टीएस रावत से पानी न आने की समस्या से अवगत कराया।
स्थानीय निवासी सुलोचना रावत, विजया चौहान, विनीता पंवार, अमन चौहान, व राहुल चौहान ने बताया कि कैमल्स बैक रोड स्थित रूकमणी निवास क्षेत्र में स्थानीय लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्हांेने बताया कि इस क्षेत्र में विगत एक माह से अधिक समय से पानी दूसरे व तीसरे दिन आता है और वह भी बहुत कम आता है जिसके कारण स्थानीय लोगों को परेशान होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पहले सुबह व शाम को पानी आता था लेकिन अब एक समय भी पानी नहीं आता अगर आता है तो किसी के घर में आता है किसी के घर में नही आता। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने क्षेत्रीय जल संस्थान के कर्मचारी से वार्ता की व समस्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रूकमणी निवास क्षेत्र के लोगों का आश्वस्थ किया कि उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा। क्यों कि उनके क्षेत्र में दो समय पानी आता है जबकि शहर के अन्य क्षेत्रों में एक समय ही पानी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं मौके पर जाकर स्थित का जायजा लेंगे कि आखिर पानी की समस्या क्यों है। उन्होंने पूरा भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र में पानी की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जायेगी।