जोशीमठ में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती।


चमोली/जोशीमठ : मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम जी के आदर्श चरित्र को लिपिबद्ध कर महाग्रंथ ‘रामायण’ की रचना करने वाले महान रचनाकार ‘आदिकवि’ महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आज जोशीमठ में बाल्मीकि जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए रात भर बाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना भजन कीर्तन करते हुए दोपहर दो बजे से शोभा यात्रा समस्त नगर में निकाली गई शोभायात्रा झांकी को। सजाया गया तथा जगह जगह पर अनेक स्थानों पर अखाड़े के करतब दिखाए गए जिसमे किसन बिशन अनिल कुमार ऋषि पाल मुकेश कुमेश ओमप्रकाश राजू चमन प्रेम महिपाल नारी लाल झडिया राम एवम बाल्मीकि समाज के सभी बच्चे महिलाए आदि मौजूद रहे।