मसूरी में आवासीय समस्या को लेकर महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई ने MDDA वीसी तिवारी से की मुलाकात।

मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्ष/पालिका सभासद गीता कुमाई ने मसूरी में आवासीय समस्या के निदान हेतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से मुलाकात करके उन्हें एमडीडीए से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया व एक अनुरोध पत्र देकर कर उन्हें क्षेत्रवासियों की एमडीडीए से जुड़ी समस्याओं के संबंध में अवगत करवाया। मुलाकात के दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई ने वीसी बंशीधर तिवारी से अनुरोध किया कि स्थानीय निवासियों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी के अंतर्गत मास्टर प्लान बनाकर उसे जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाए और एमडीडीए में क्षेत्रवासियों के चल रहे विवादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।