प्राथमिक विद्यालय में पुराने शौचालय की छत गिरने से बड़ा हादसा, एक छात्र की मौत, पांच घायल।

चंपावत : ग्राम मौन कांडा के प्राथमिक विद्यालय में एक पुराने शौचालय की छत गिरने की वजह से एक छात्र की मृत्यु हो गयी व पांच बच्चे घायल हो गए।
अग्निशमन विभाग (उत्तराखंड पुलिस) ने एक जानकारी सांझा करते हुए बताया कि (दिनांक 14/09/2022 को) थाना पाटी जनपद चंपावत क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम मौन कांडा के प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र तथा छात्राएं स्कूली परिसर मे स्थित पुराने शौचालय के पास खेल रहे थे इसी दौरान पुराने शौचालय की छत अचानक गिर जाने की सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन लोहाघाट से फायर रेस्क्यू यूनिट के सहित घटनास्थल को रवाना हुए व रेस्क्यू राहत बचाव कार्य किया गया। उक्त घटना में एक स्कूली छात्र को चोटें आने के कारण मृत्यु हो गई तथा 05 बच्चे घायल हो गए। फायर सर्विस टीम द्वारा रेस्क्यू कर मौके पर प्राथमिक उपचार कराने के उपरांत घायलों को अग्रिम उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट को भेजा गया।