उत्तरकाशी के नौगांव में विजिलेंस की बडी़ कार्रवाही, पशु चिकित्सक रिश्वत मामले में हुई गिरप्तार।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : नौगांव विकासखंड में तैनात एक महिला पशु चिकित्सक के यहां विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है फिलहाल पशु चिकित्सक से पूछताछ जारी है मिली जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग में तैनात चिकित्सक मोनिका गोयल के यहां विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है अभी पूछताछ जारी है। लंबे समय से घूसखोरी का लग रहा था आरोप।
बताया जा रहा है कि पशुपालन के एक मामले में 8हजार की रिश्वत मांग रही थी जिसमें विजिलेंस ने तथ्य जुटाकर रंगे हाथ दबोच लिया है।