नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : थाना मोरी क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक लड़की के कमरे पर मे घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को मोरी पुलिस द्वारा गत रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया है, उपरोक्त सम्बन्ध में विगत कुछ दिन पूर्व पीड़ित पक्ष द्वारा थाना मोरी पर आकर तहरीर दी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुये मोरी पुलिस ने भादवि व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सम्बन्धित अभियुक्त अरुण कुमार उर्फ टीटू पुत्र करमदास को गत रात्रि मे गिरफ्तार कर लिया है, अभियुक्त अरुण को आज माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
1- एस0आई0 भावना बिरला- थाना मोरी
2- कानि0 शूरवीर सिंह- थाना मोरी
3- कानि0 संदीप रौथाण- थाना मोरी।
उत्तरकाशी पुलिस लगातार जघन्य अपराधियों पर संकीजां कस रही है।