पालिका बोर्ड की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, 95 प्रस्ताव में से 3 प्रस्ताव निरस्त।

मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये गये जिसमें से तीन प्रस्ताव निरस्त किए गये। बैठक में मालरोड के दोनो बैरियर पर स्वागत बोर्ड लगाने, शिफन कोर्ट के बेघर मजदूरों के लिए आईडीएच में आवास बनाने, सेटंमेरी अस्पताल को पीपीपी मोड पर चलाने व पुराने सेंटमेरी में नर्सिग कालेज खोलने व ईको पर्यटन शुल्क, मसूरी झील, रेंजर झूला, म्यूजियम कैफेटेरिया, जवाइर एक्वेरियमव लाइब्रेरी गाड़ी खाना पार्किंग जो लंबे समय तक लीज पर दी गई है को निरस्त करने के प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।
नगर पालिका की पहली बैठक में कीन संस्था के पर्यावरण मित्रों को शासनादेश के अनुसार 15 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय फरवरी माह से देने व शहर के 22शौचालयों की मरम्मत का प्रस्ताव पास किया गया। जबकि जो छूट गये है उसे अगली बोर्ड में लाने का निर्णय लिया गया। वहीं पालिका सभासद गीता कुमाई ने मालरोड पोस्ट आफिस के सामने तोडी गई डिस्पेंसरी को तोड़ने पर सदन ने इसे पुनः निर्मित करने, दीवार लगाने के साथ ही इस मामले की जांच का प्रस्ताव पास किया गया। बोर्ड बैठक में पालिका की संपत्तियों पर आवासीय भवनों को पांच प्रतिशत व व्यावसायिक संपत्तियों पर बीस प्रतिशत बढोत्तरी करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड बैठक में गोल्फ कार्ट चलाने के लिए स्थल का चयन किया जायेगा। वहीं तय किया गया कि 121 रिक्शा चालकों में से 14 को गोल्फ कार्ट दी गई है, वहीं दस को पार्किग में विस्थापित करने व 12 विधवा महिलाओं में छह को वेंडर जोन में विस्थापित करने व छह को मुआवजा देने पर सहमति बनी है बाकी जो रिक्शा चालक है उनके मुआवजे के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है। बैठक में कालेज हास्टल व किंक्रेग में अवैध तरीके से दुकानों व घरों पर कब्जा करने वालों को खाली कराने का निर्णय लिया गया है वहीं जिनके पास दो दुकाने है उनमें से एक को ही दुकान देने का निर्णय लिया गया है। वहीं प्राइवेट गोल्फ कार्ट को संचालन की अनुमति पचास प्रतिशत पर देने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड बैठक की जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि बोर्ड बैठक में 95 प्रस्ताव आये व चर्चा के बाद करीब तीन प्रस्ताव निरस्त किए गये। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय आये जिसमें वार्डों के जीर्णशीर्ण रास्तों की मरम्मत, सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत, कुछ प्रस्ताव शासन को भेजे जायेंगे व पर्यावरण मित्रों के मानदेय का प्रस्ताव पास किया गया। बोर्ड ने पालिका की सारी संपत्तियों के प्रस्ताव को निरस्त किया है व उन्हें शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि गर्ग क्लीनिक व सेंटमेेरी को पुनः संचालन करने का प्रयास किया जायेगा, व इसमें किसी संस्था के साथ मिलकर कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में जहां भी जगह मिलेगी चाहे प्राइवेट संपत्ति हो उनसे बात करने पर छोटी छोटी पार्किग बनाने का प्रयास किया जायेगा। वहीं जो लोग पालिका की संपत्ति पर दुकाने चला रहे है उनके किराये में बढोत्तरी करने व जिन्होंने दुकाने किराये पर दे रखी है उन्हें वापस लेने का निर्णय लिया गया। गोल्फ कार्ट पचास प्रतिशत शेयर के साथ संचालित की जायेगी जिसमें मजदूर संघ को 14 गोल्फ कार्ट की गई है उनके 14 रिक्शे नगर पालिका में जमा की जायेगी व दस रिक्शाओं को पार्किंग में हिस्सेदारी देकर विस्थापित किया जायेगा वहीं 12 विधवा महिलाओं को वेंडर जोन देने व मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है इसमें कुल 36 रिक्शे कम हो जायेगें। उन्होंने कहा कि बोर्ड में नये सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया व हर विषय पर बारीकी से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नया बोर्ड बहुत जागरूक है व हर प्रस्ताव पर चर्चा की व जो चर्चा के बाद सहमति नहीं बनी उन्हें निरस्त किया गया। वहीं मालरोड पर टैक्सी संचालन पर रोक लगायी जायेगी।
बैठक में पालिका अधिशासी अधिकारी तनमीत सिंह मारवाह, कार्यालय अधीक्षक चंद्र प्रकाश बडोनी, पालिका सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, बबीता मल्ल, विशाल खरोला, नीतू सिह, रूचिता गुप्ता, अमित भटट, गीता कुमाई, पवन थलवाल, सचिन गुहेर, रणवीर कंडारी, पंकज खत्री व जसबीर कौर व मंत्री गणेश जोशी प्रतिनिधि मोहन पेटवाल मौजूद रहे।